कृषि मंत्री कमल पटेल ने महिला दिवस के अवसर पर दी शुभकामनाएं वीडियो कॉल के माध्यम से

कृषि मंत्री कमल पटेल ने महिला दिवस के अवसर पर दी शुभकामनाएं वीडियो कॉल के माध्यम से

लोकमतचक्र डॉट कॉम।

हरदा : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मंगलवार को जिला पंचायत में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर स्वसहायता समूह की महिलाओं को लगभग 70 लाख रूपये के ऋण वितरित किये गये। इस दौरान प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने वीडियो कॉल के माध्यम से उपस्थित महिलाओं को महिला दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दी। 

AVvXsEjwERpqpke77P2zUDkoukjuv25N4vEP4ysGSkz0Obixsv1k1nOevkh7 LkJ8j2WsNmq4lDEod7QkYaM3UUM7eV OON0g5R JogXl91 k4NmYDHkcu0ooMr6xa 8sf4xbyuIU mSIapj k7Y3RUw98cfIe1U3i2nOEni6pljxrcJJ8Tr35dsP1ncig=w393 h400

कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिये अनेक योजनाएं संचालित की गई है। उन्होने कहा कि प्रदेश में बेटी बचाओ अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री आवास के मकान महिलाओं के नाम, उज्जवला योजना के तहत निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन तथा बेटियों के लिये लाड़ली लक्ष्मी योजना संचालित की जा रही है, जिससे समाज में महिलाओं का सम्मान बढ़ा है। उन्होने कहा कि सरकार ने महिलाओं को शासकीय नौकरी के साथ-साथ स्थानीय निकाय व पंचायत राज संस्थाओं में आरक्षण देकर महिलाओं के अधिकारों को सुरक्षा प्रदान है। कार्यक्रम में लीड बैंक गिरीश तिवारी व जिला प्रबन्धक एनआरएलएम शैलूसिंह चन्देल व राधेश्याम जाट उपस्थित थे।

Scroll to Top