वैश्य महासम्मेलन हरदा ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन, प्रेरित होकर पूर्व सैनिक ने भी किया रक्तदान

वैश्य महासम्मेलन हरदा ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन, प्रेरित होकर पूर्व सैनिक ने भी किया रक्तदान 

संस्थापक श्रद्धेय श्री नारायणप्रसाद गुप्ता (नानाजी) की स्मृति में

IMG20230208133937


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : वैश्य महासम्मेलन हरदा के द्वारा प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी वैश्य महासम्मेलन, मध्यप्रदेश के संस्थापक श्रद्धेय श्री नारायणप्रसाद गुप्ता (नानाजी) की स्मृति में, आज दिनांक 8 फरवरी 2023 (बुधवार) को दोपहर 1 बजे से जिला चिकित्सालय, हरदा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में वैश्य समाज के सदस्यों के साथ ही भारतीय आर्मी से सेवानिवृत्त सैनिक संजय सेन रेहटी निवासी ने भी अपनी सहभागिता करते हुए रक्तदान किया।

IMG20230208132022

उक्त जानकारी देते हुए वैश्य महासम्मेलन युवा इकाई के जिलाध्यक्ष राजीव जैन ने बताया कि वैश्य समाज के सभी घटकों को एक करने में अपना जीवन अर्पित करने वाले वैश्य महासम्मेलन के संस्थापक आदरणीय श्री नारायणप्रसाद गुप्ता (नानाजी) की स्मृति में प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। आज इसी तारतम्य में युवा इकाई ओर मुख्य इकाई के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक में किया गया। 

IMG20230208135116

रक्तदान शिविर में युवाओं के साथ ही महिलाओं ने भी रक्तदान कर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। रक्तदान शिविर में वैश्य समाज के द्वारा 12 यूनिट रक्त दिया गया। रक्तदान शिविर में जिला प्रभारी केशव बंसल, महिला जिला प्रभारी उषा गोयल, महिला ईकाई जिलाध्यक्ष रेणु जैन, संभागीय अध्यक्ष युवा इकाई दीपक नेमा, जिला अध्यक्ष युवा इकाई राजीव जैन, जिला उपाध्यक्ष युवा इकाई सचिन सिंघई, युवा तहसील अध्यक्ष अभय अग्रवाल, सरगम जैन, अजय अग्रवाल, विशाल जैन, सपना जैन, सरिता अग्रवाल, गरिमा जैन, रिंकी जैन आदि उपस्थित रहे।

Scroll to Top