श्री दयोदय पशुधन संरक्षण समिति गौशाला हरदा के संपन्न हुए चुनाव

श्री दयोदय पशुधन संरक्षण समिति गौशाला हरदा के संपन्न हुए चुनाव

गौसेवक अनूप बजाज जैन बने अध्यक्ष, ज्ञानेश चौबे सचिव

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : उत्कृष्ट तरीके से गौ सेवा कर रही हरदा नगर की श्री दयोदय गौशाला समिति के चुनाव  आज दिनांक 13 मार्च 22 रविवार को गौशाला परिसर मगरधा रोड पर संध्या 4 बजे संपन्न हुए। जिसमें गौसेवक अनूप बजाज जैन अध्यक्ष, ज्ञानेश चौबे सचिव निर्वाचित हुए।

AVvXsEjrcKtQMNlN0A0xIZwRL ZhBLmdpY5vj7Mh4gI8ALgXniAv4lH7nERnV0IjSLq5VzgLOaN3T jTMN0OuAN61C6S bpACjuZFLQA1uIOkn ccAbZhYG1HdiPk4H

उक्त जानकारी देते हुए दयोदय गौशाला समिति के चुनाव अधिकारी प्रो. प्रभुशंकर शुक्ला ने बताया कि समिति के चुनाव में संयोजक, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव सहित ५ कार्यकारिणी सदस्यों का   चुनाव हुए। अध्यक्ष अनूप बजाज जैन, उपाध्यक्ष रविभाई पटेल, सचिव ज्ञानेश चौबे, कोषाध्यक्ष महेन्द्र अजमेरा, सहसचिव प्रदीप अजमेरा, संयोजक नीतेश बादर एवं कार्यकारिणी सदस्य सोहनलाल उन्हाले, राजकुमार जैन, राजेन्द्र कटनेरा, अमित राठी, राजू अग्रवाल का सर्वसम्मति से निर्वाचन किया गया।

AVvXsEiHMLS7wwK 4o91Hz2B2O 4kT58opF2YMJsOu9MUcQuSMpa4MW4ykgGtH3UGrzw1BqZlOiRPPKA3ozK2 ZrRGquRpns6iuvSyhsE GylA qvoq zYJfc5IiYuinusv5XuFfQhrDaaeuWqy6x2Kr6PIo6iNq a9r0Q3ujQfYpn13oJa4eRzj5pzkpA=s320

इस दौरान विशेष रूप से पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन, समिति के पूर्व अध्यक्ष बी.एल.जैन, पूर्व विधायक आर.के.दोगने, संजय कमल पाटनी, लक्ष्मीकांत दुबे, सलीम नूरी, मुकेश बकेवरिया, नवनीत पटेल, दाऊदयाल सोमानी, सूरज नारायण मोहता, सरगम जैन, राजीव रपरिया, लोकेश शर्मा, विनोद अजमेरा, ओमप्रकाश सारन आदि उपस्थित थे। 

चुनाव पश्चात सभी निर्वाचित पदाधिकारियों ने विधि पूर्वक आचार्य श्री विद्या सागर जी के समक्ष गौसेवा की शपथ ली। उपस्थित सदस्यों ने करतल ध्वनि से सभी निर्वाचित सदस्यों का अभिनंदन किया। इसके पश्चात उपस्थित लोगों ने गौग्रास देकर गौसेवा की ओर गौशाला की व्यवस्थाओं को देखा तथा समिति को उत्कृष्ट गौसेवा प्रबंध करने पर धन्यवाद दिया।

Scroll to Top