गेहूं की खड़ी फसल में लगी आग, 3 एकड़ खेत जलकर हुआ राख

गेहूं की खड़ी फसल में लगी आग,  3 एकड़ खेत जलकर हुआ राख

IMG 20220325 152931

लोकमतचक्र.कॉम।

हंडिया : गर्मी का मौसम शुरू होते ही फसलों में आग लगने की घटना बड़ना शुरू हो गई है। आज  हंडिया तहसील के ग्राम बिछौला रैय्यत में एक किसान के गेहूं के खेत में अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे 3 एकड़ के लगभग की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों की सक्रियता से आग पर काबू पाया गया जिससे शेष फसल बच गई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक हंडिया तहसील के ग्राम बिछोला रैय्यत भूमि ख0न0 116/1/1 भूमिस्वामी रमेश पिता पन्नालाल जाति जाट निवासी कचबेड़ी की गेंहूं फ़सल में अज्ञात कारणों से आग से लगभग 3 एकड़ फ़सल जल गयी। ग्रामीणों की मदद से आग बुझाई गई, खबर मिलने पर राजस्व अमला मौके पर पहुंचा।

Scroll to Top