लोकायुक्त टीम को देख रिश्वत लेते पटवारी ने खेत में दौड़ लगाई, हुआ कीचड़ में लथपथ और पकड़ा भी गया

लोकायुक्त टीम को देख रिश्वत लेते पटवारी ने खेत में दौड़ लगाई, हुआ कीचड़ में लथपथ और पकड़ा भी गया

IMG 20240729 192333


लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

भोपाल। मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचारियों के प्रतिदिन पकड़ाने का क्रम जारी है ओर प्राय: अधिकांश शासकीय विभागों के अधिकारी ओर कर्मचारी ट्रेप हो रहे हैं । आज प्रदेश के शाजापुर में लोकायुक्त पुलिस ने एक पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पटवारी ने फरियादी से जैसे ही रिश्वत ली और लोकायुक्त की टीम को सामने देखा तो एक पानी से भरे खेत में दौड़ लगा दी। लोकायुक्त डीएसपी ने भी पटवारी के पीछे दौड़ लगाई और कीचड़ में लथपथ पटवारी को धर दबोचा. पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त के निर्देशन में बसंत श्रीवास्तव डी एस पी लोकायुक्त की टीम ने आज दिनांक 29 /7/ 2024 को आवेदक प्रेम सिंह गुर्जर के पिताजी शंकर सिंह गुर्जर और चाचा भगवान सिंह गुर्जर कि 13 एकड़ जमीन का अलग-अलग बटवारा कर अलग-अलग ऋण पुस्तिका बनाने के लिए पटवारी शाहिद शाह हल्का नंबर 26 तहसील शाजापुर जिला शाजापुर द्वारा आवेदक से इसके लिए पहले 80 हजार रुपए की रिश्वत मांगी और जब फरियादी के परिजनों ने कहा कि ज्यादा राशि है तो पटवारी 45 हजार रुपए मांगने लगा. रिश्वत की 45000 रुपए की रिश्वत की मांग तय होने पर आज ₹5000 लेकर आवेदक को बुलाया था जहां पर उसे आवेदक से ₹5000 लेते हुए रंगे हाथों शाजापुर में पकड़ा गया है, कार्रवाई अभी जारी है।

Scroll to Top