विधायक ने दिलवाई कॉलोनी के निवासियों को रोड़ की सौगात

विधायक ने दिलवाई कॉलोनी के निवासियों को रोड़ की सौगात

वर्षों से परेशान थे नागरिक, जान जोखिम में डालकर मुख्य मार्ग पर पहुंचते थे

लोकमतचक्र.कॉम।

टिमरनी : नगर के वार्ड नं.01 स्थित सरदार कॉलोनी के वासियो की विगत कई वर्षों से मुख्य रास्ते से जुड़ने की प्रमुख्य समस्या थी जिसके चलते वार्डवासी एवं जनप्रतिनिधि प्रयासरत थे किंतु इस समस्या का कोई समाधान नही निकला। कॉलोनी के बासियों को रेलवे पटरी पार कर जान जोखिम में डाल कर मुख्य मार्ग पर आना पड़ता था । टिमरनी के लोकप्रिय विधायक कुँवर संजय शाह ने इस विषय पर संज्ञान लिया एवं पिछले कुछ बर्षो से कॉलोनी के रास्ते के लिए जमीन आवंटन हेतु प्रयासरत थे।इस विषय मे टिमरनी भाजपा मंडल अध्यक्ष विनीत गीते एवं भाजपा के कई पदाधिकारियों ने मिलकर विधायक को कई पत्र सौंपे ।

1651123855 picsay

भाजपा पदाधिकारी के पत्रों के आधार पर विधायक श्री शाह ने जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट के माध्यम से नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्रसिंह को शहर की समस्या से अवगत कराया। जिस पर त्वरित कार्य करते हुए मंत्री महोदय ने जमीन क्रय करने के आदेश दिए। यह जमीन नगर परिषद के द्वारा नायर परिवार से 20 लाख 92 हजार में क्रय की गई जिसपर इस भूमि पर वार्ड,न.01 की सरदार कॉलोनी में जाने के लिए रास्ते का निर्माण नगर परिषद के द्वारा सीघ्र ही किया जाएगा। पूरी प्रक्रिया में मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं प्रशासन की काफी सक्रिय भूमिका रही भाजपा के मंडल अध्यक्ष विंनीत गीते एवं कार्यकर्ताओ ने कॉलोनी के नागरिकों को शुभकामनाएँ देंते हुते कहा कि भविष्य में भी वार्ड के विकास में कोई कमी नही आने दी जावेगी कॉलोनी के निवासियों ने विधायक श्री संजय शाह एवं मा.मंत्री द्व तथा भाजपा के प्रति आभार व्यक्त किया ,इस कार्य से पूरे शहर में प्रशंसा का माहौल है ।

हरदा जिले में सर्व सुविधा युक्त…

IMG 20220428 WA0003

Scroll to Top