बारिश की वजह से मैदान में पानी भर जाने के कारण आज कमल युवा खेल महोत्सव के कार्यक्रम स्थगित

बारिश की वजह से मैदान में पानी भर जाने के कारण आज कमल युवा खेल महोत्सव के कार्यक्रम स्थगित 

IMG 20240107 WA0037

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। बारिश होने की वजह से नगर के स्टेडियम में मैदान में पानी भर जाने के कारण खेल महोत्सव समिति ने “कमल युवा खेल महोत्सव, हरदा 2023-24” की आज दिनांक 07.01.2024 की सभी खेल गतिविधियों एवं कार्यक्रम को स्थगित करने का निर्णय लिया है। कार्यक्रम स्थगित होने से खिलाड़ियों ओर खेल प्रेमियों को निराशा हुई, किंतु प्रकृति के आगे सभी वेबस है। ऐसे अवसरों पर नगर में इंडोर स्टेडियम की कमी का अहसास होता है। 

IMG 20231013 121309

Scroll to Top