होटल संचालक से रिश्वत लेते प्रधान आरक्षक रंगेहाथों पकड़ाया

होटल संचालक से रिश्वत लेते प्रधान आरक्षक रंगेहाथों पकड़ाया

दस हजार रुपए की थी मांग, नहीं देने पर जुएं के झूठे केस में फंसाने की दी थी धमकी

लोकमतचक्र.कॉम।

उज्जैन। आज लोकायुक्त की टीम ने उज्जैन में बड़ी कार्रवाई की है। यहां लोकायुक्त ने छापामार कार्रवाई करते हुए साइबर सेल के प्रधान आरक्षक प्रवीण सिंह चौहान को होटल संचालक से घूस लेते हुए पकड़ा है। आरक्षक द्वारा होटल संचालक देवेश अस्थाना से 10 हजार रुपए की मांग की जा रही थी, रूपये नहीं देने पर जुएं के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी गई थी।

IMG 20220626 WA0025

उज्जैन में लोकायुक्त की टीम ने साइबर सेल के आरक्षक प्रवीण चौहान को घूस लेते हुए पकड़ा है। आरोप है कि, उसने देवेश अस्थाना से 10 हजार रुपए की घूस मांगी थी रुपए नहीं देने पर जुए में फंसाने की धमकी दी थी। भ्रष्टाचार की लोकायुक्त में शिकायत की गई थी।

शिकायत के आधार पर साइबर सेल के आरक्षक प्रवीण चौहान को रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के विरुद्ध भष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव के नेतृत्व में बलवीर सिंह यादव निरीक्षक एवं Asi जागन सिंह  आरक्षक संदीप विशाल सुनील उमेश हितेश आदि टीम द्वारा आवेदक के घर के समीप लोकायुक्त उज्जैन ने कार्रवाई की।

Scroll to Top