नगर में भगवान श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा निकली धूमधाम से

नगर में भगवान श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा निकली धूमधाम से

IMG 20220701 WA0047


(लोकमतचक्र.कॉम)

हरदा।  हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई इस रथ यात्रा में जहाँ नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष ने झाड़ू लगाकर अगवानी की वहीं कृषिमंत्री कमल पटेल ने रथ खींचकर यात्रा को आगे बढ़ाया । श्री जगन्नाथ नरसिंह वार्ड की समिति द्वारा इस वर्ष भी भगवान श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा स्थानीय श्री जगन्नाथ मंदिर, नरसिंह वार्ड से बड़े ही धूमधाम से निकाली गई ।

IMG 20220630 WA0177

रथ यात्रा मंदिर से निकलकर घंटाघर चौराहा, चांडक चौराहा, टांक चौराहा जैसानी चौक गढीपूरा और नारमदेव धर्मशाला होते हुए वापस मंदिर पहुंची। तत्पश्चात भगवान श्री जगन्नाथ जी को छप्पन भोग लगाए गए और भगवान की संगीतमय आरती हुई, प्रसाद वितरण किया। श्री जगन्नाथ मंदिर के पंडिताचार्य किरण दुबे जी और कृषि मंत्री एवं रथ यात्रा उत्सव समिति के अध्यक्ष कमल पटेल ने शहर मैं रथयात्रा को अपने हाथों से खिंचकर आगे बढ़ाया। वही नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने रथ के आगे झाड़ू लगाकर भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा की अगुवाई की, तो महिला भक्तों ने जमकर नृत्य किया ओर जयकारे लगाये।

Scroll to Top