पहली बरसात में ही जलमग्न हुआ हरदा…

पहली बरसात में ही जलमग्न हुआ हरदा… 

बंगाली कालोनी, इमलीपुरा व जेल परिसर से नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला

(लोकमतचक्र.कॉम)

हरदा : मानसून की पहली बरसात में ही हरदा नगर जलमग्न हो गया, नगर की अनेको कालोनियों ओर रहवासी क्षेत्र में जलभराव हुआ । जिला प्रशासन ने तत्परता से अतिवृष्टि के कारण नगर की बंगाली कॉलोनी व इमलीपुरा क्षेत्र के कुछ घरों में पानी भर जाने से यहाँ के कुछ नागरिकों को अन्यत्र सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है।

IMG 20220705 WA0101

कलेक्टर ऋषि गर्ग व पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने मंगलवार को बंगाली कालोनी क्षेत्र का दौरा कर रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया और अतिवर्षा प्रभावित नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिये। कलेक्टर श्री गर्ग ने बताया कि एक दर्जन से अधिक नागरिकों को अतिवर्षा प्रभावित निचली बस्तियों से बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा इमलीपुरा से भी दो महिलाओं को सुरक्षित रेस्क्यू कर निकाला गया है। इसके अलावा जेल परिसर हरदा में पानी भर जाने के कारण कैदियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है और उनके भोजन आदि की व्यवस्था की गई है।

IMG 20220705 WA0098

Scroll to Top