बहन की गुहार पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने रक्षाबंधन पर्व के पूर्व ही निभा दिया अपना भाई धर्म

बहन की गुहार पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने रक्षाबंधन पर्व के पूर्व ही निभा दिया अपना भाई धर्म

बहन को सहयोग के साथ उसके सपने नर्सिंग कोर्स करवाने का जिम्मा भी उठाया

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा। बरसों से हम रक्षाबंधन पर यह गाना सुनते आए हैं कि भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना…। लेकिन इस रक्षाबंधन पर इस गाने की पंक्तियां मध्य प्रदेश के छोटे मामा यानी किसान नेता एवं कृषि मंत्री कमल पटेल के ऊपर सटीक बैठती है। हरदा सर्किट हाउस में मंत्री पटेल मंगलवार को जनता जनार्दन से मिल रहे थे तभी वहां पर एक बहन रक्षाबंधन के पूर्व इन्हीं पंक्तियों की तर्ज पर उनसे मिलने आई और कहा कि भैया मैं आपकी गरीब बहन हूं।इस रक्षाबंधन पर भाई बहन के रिश्ते को निभाना है।

IMG 20220809 WA0199

खिरकिया ब्लॉक के जामनिया गांव की रहने वाली बहन ज्योति प्रजापति ने मंत्री पटेल से कहा कि मेरी दो बहने मूक बधिर है और एक छोटा भाई है। मां की मृत्यु हो चुकी है और पिता मानसिक विकलांग है।ऐसे में सारे घर की जिम्मेदारी मेरे ऊपर है। मैं मजदूरी करके घर भी पाल रही हूं और पढ़ाई भी कर रही हूं।मेरी बड़ी बहन जो मूकबधिर है।उसकी शादी के लिए सहायता राशि भी मुझे आपसे चाहिए और मैं नर्सिंग कोर्स करना चाहती हूं। ताकि मैं समाज की सेवा करते हुए घर का भरण  पोषण कर सकूं।इसके लिए आपका आशीर्वाद भी चाहिए लेकिन पढ़ाई के लिए मेरे पास इतना पैसा नहीं है कि मैं नर्सिंग कोर्स कर सकूं। 

कृषि मंत्री कमल पटेल ने बहन ज्योति की बात को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि जिसका कोई नहीं है ,उसका कमल पटेल है। बहन आप रक्षाबंधन के पूर्व आई हो। भाई के दर से बहन खाली हाथ नहीं जाएगी। मंत्री पटेल ने बहन ज्योति को 10हजार की आर्थिक सहायता देते हुए तत्काल भोपाल में एक नर्सिंग कॉलेज के डायरेक्टर से फोन पर बातचीत की और कहा कि यह मेरी बहन है।इसके एडमिशन के साथ-साथ 4 साल चलने वाले नर्सिंग कोर्स का खर्च में स्वयं उठाऊंगा।आप इनको एडमिशन दे दीजिए।

Scroll to Top