ग्रामसभा : महिला उपसरपंच की जगह पति का दखल, सीइओ ने थमाया पद से हटाने का नोटिस

ग्रामसभा : महिला उपसरपंच की जगह पति का दखल, सीइओ ने थमाया पद से हटाने का नोटिस

लोकमतचक्र डॉट कॉम

रीवा : महिला जनप्रतिनिधियों के कामकाज पर परिवार के सदस्यों को दखल देना भारी पड़ सकता है। ऐसे ही मामले में जिला पंचायत सीइओ ने महिला उपसरपंच को पद से हटाने का नोटिस जारी किया है।

gram sabha shimla 1574510298%20(1)

दरअसल, जवा जनपद की ग्राम पंचायत चांदी में 16 अगस्त को ग्रामसभा हुई। इसमें उपसरपंच सुधा सोनकर की जगह उनके पति प्रधानलाल सोनकर शामिल हुए। उन्होंने उपस्थिति पंजी में जबरिया पत्नी की जगह हस्ताक्षर कर दिए।

पंचायत सचिव दिवाकर सिंह ने विरोध किया तो प्रधानलाल ने गाली गलौज करते हुए रजिस्टर ही फाड़ दिया। इस घटनाक्रम की जानकारी मिलने पर जिला पंचायत सीइओ स्वप्निल वानखेड़े ने जनपद सीइओ से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की। जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से प्रतिवेदन मिलने पर जिपं सीइओ ने उपसरपंच सुधा सोनकर को कारण बताओ नोटिस जारी कर सात दिन में जवाब मांगा है। कहा, संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर पद से पृथक करने की कार्रवाई की जाएगी।

Scroll to Top