कलेक्टर ने लगाया तहसीलदार पर 5 हजार रुपए का जुर्माना

कलेक्टर ने लगाया तहसीलदार पर 5 हजार रुपए का जुर्माना

b13a74f5c37d883aa16c152d027dcf73


लोकमतचक्र  डॉट कॉम।

हरदा : लोक सेवा गारंटी के एक्ट के अनुसार तय समय सीमा में आवेदकों को सेवाएं नहीं देने के मामले में कलेक्टर ऋषि गर्ग ने शुक्रवार को कार्रवाई की। कलेक्टर ने रहटगांव के प्रभारी तहसीलदार पर 59 आवेदनों का समय सीमा में निराकरण नहीं करने के कारण 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।

250 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना

कलेक्टर ने बताया कि लोक सेवा गारंटी अधिनियम में नागरिकों को चिन्हित सेवाएं तय समय में देने के नियम हैं। ऐसा ना करने पर 250 रुपए प्रति दिन से अर्थदंड का प्रावधान है। रहटगांव के प्रभारी तहसीलदार ने लोक सेवा संबंधी कुल 59 आवेदन समय सीमा में हल नहीं किए। इस कारण कलेक्टर ने उनपर 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। चौहान को यह राशि 7 दिन में चालान से जमा कराने के निर्देश दिए हैं।

Scroll to Top