पटवारी ने किया ग्राम पंचायत में जनसुनवाई का आयोजन, कलेक्टर के आदेश पर

पटवारी ने किया ग्राम पंचायत में जनसुनवाई का आयोजन, कलेक्टर के आदेश पर 

लोकमतचक्र डॉट कॉम।

हरदा : पंचायत चुनाव के समाप्त होने के पश्चात आम जनता की सुविधा के लिए मैदानी अमला सक्रीय हो गया है। कलेक्टर ऋषि गर्ग द्वारा प्रति सोमवार और मंगलवार ग्राम पंचायतों में उपस्थित रहकर मैदानी अमले के समस्त कर्मचारियों पटवारी सचिव और रोजगार सहायकों जनसुनवाई कर जनता की समस्याओं का निराकरण किये जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। कलेक्टर ऋषि गर्ग निर्देश के पालन में हंडिया तहसील के हनीफबाद पंचायत में आज पटवारी राजीव जैन ने जनसुनवाई का आयोजन किया।

IMG 20220829 WA0169

इस दौरान ग्रामीणों के आवारा मवेशियों ओर गाडर वालों के द्वारा फसल नुकसान की समस्या बताते हुए अतिवर्षा से फसल नुकसान की शिकायत की जिस पर पटवारी ओर सचिव ने  पंचनामा तैयार कर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करने का कहा गया। इस दौरान ग्रामीणों के साथ पंचायत सचिव लोकेश डूडी, रोजगार सहायक विजेन्द्र ठाकुर, कोटवार सुनील आदि उपस्थित थे।

Scroll to Top