तहसीलदार खिरकिया के पद पर श्री पंवार पदस्थ…
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
खिरकिया : तहसीलदार अर्चना शर्मा के सीहोर हुए स्थानांतरण के बाद रिक्त हुए तहसीलदार के पद पर राजेन्द्र पंवार तहसीलदार जो श्योपुर से हरदा ट्रांसफर होकर आये है को आज कलेक्टर ऋषि गर्ग ने खिरकिया तहसील के तहसीलदार पद पर पदस्थ करने के आदेश जारी कर दिये है।