जन आशीर्वाद यात्रा हरदा जिले में 17 को करेगी प्रवेश, यात्रा की तैयारी में जुटे कार्यकर्ता

जन आशीर्वाद यात्रा हरदा जिले में 17 को करेगी प्रवेश, यात्रा की तैयारी में जुटे कार्यकर्ता

IMG 20230426 212508


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। मध्य प्रदेश सरकार के किए गए कार्यों से जनता जनार्दन का आशीर्वाद प्राप्त करने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश में अलग-अलग क्षेत्र से जन आशीर्वाद यात्राएं निकाली जा रही हैं इसी क्रम में 17 सितंबर को प्रातः सीहोर जिले के बड़ी छिपानेर से हरदा जिले की छोटी छिपानेर में यात्रा प्रवेश करेगी यह यात्रा छिपानेर होते हुए भुवनखेड़ी अबगांव  होते हुए हरदा नगर में प्रवेश करते हुए महारानी लक्ष्मीबाई मिडिल स्कूल ग्राउंड पर जनसभा होगी तत्पश्चात यह यात्रा उड़ा ,चरखेड़ा होते हुए टिमरनी पहुंचेगी वहां पर भी एक जनसभा होगी , जनसभाओं के साथ-साथ यात्रा के मार्ग में स्वागत सभाएं भी की जाएंगी उसके बाद गंजाल नदी के पुल पर सिवनी मालवा की विधानसभा में इस यात्रा का समापन होगा ।

IMG 20230908 WA0025

इस यात्रा में हरदा जिले की उप यात्राएं भी शामिल होंगी जो हंडिया , खिड़कियां, हरदा ग्रामीण , रहटगांव एवं सिराली से निकलकर उनकी विधानसभाओं की जनसभाओं में पहुंचेंगी।जन आशीर्वाद यात्रा में संभाग की टोली में देवी सिंह सांखला जिला महामंत्री ,हरदा जिले की जन आशीर्वाद यात्रा में यात्रा जिला प्रभारी मनील शर्मा, जिला सह प्रभारी दर्शन सिंह गहलोत, हरदा विधानसभा यात्रा प्रभारी राजू कमेडिया, टिमरनी विधानसभा यात्रा प्रभारी जगदीश सोलंकी, प्रिंट मीडिया प्रभारी दीपक नेमा ,सोशल मीडिया प्रभारी दुर्गेश राठौर को दायित्व दिए गए ।

इन यात्राओं में कृषि एवं कल्याण मंत्री हरदा विधायक कमल पटेल, टिमरनी विधायक संजय शाह  सहित सभी जनप्रतिनिधि ,जिला पदाधिकारी ,मंडल पदाधिकारी एवं  कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। इसी प्रकार उप यात्राओं के भी प्रभारी एवं सह प्रभारी नियुक्त किए गए यात्राओं को लेकर सभी कार्यकर्ताओं से संपर्क एवं समन्वय स्थापित किया जा रहा है जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र जैन ने सभी कार्यकर्ताओं से आवाहन किया है कि यात्रा को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।

Scroll to Top