नगर के वरिष्ठ पत्रकार स्वदेश गंगवाल को मातृशोक

नगर के वरिष्ठ पत्रकार स्वदेश गंगवाल को मातृशोक

IMG 20221010 WA0086

लोकमतचक्र डॉट कॉम।

हरदा : नगर के वरिष्ठ पत्रकार स्वदेश गंगवाल की 82 वर्षीया माता सूरज देवी का आज निधन हो गया है। वह पिछले कुछ दिनों से बीमार थी। वो अपने पीछे भरापुरा परिवार छोड़कर गई। उनके निधन पर कई लोगो ने गहरी संवेदना प्रकट की है। संवेदना व्यक्त करने वालो में नगर के पत्रकार, जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक बंधु सहित कई अन्य लोग शामिल हैं। स्थानीय मुक्ति धाम में अंतिम संस्कार शाम 5 बजे किया गया।

Scroll to Top