कॉलेज संचालक ने राजस्व निरीक्षक और पटवारी के साथ की मारपीट, सीमांकन कार्य में डाली बाधा
सरकारी दस्तावेज फाड़े, पटवारी ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
ग्वालियर । शहर से लगे गांव नागौर में सीमांकन करने पहुंचे राजस्व निरीक्षक वृत मेहरा होतम सिंह यादव और पटवारी सुनील शर्मा के साथ आर एन एस कॉलेज के संचालक शिव नारायण कुशवाहा ने मारपीट कर दी। यही नहीं शिव नारायण कुशवाह ने राजस्व निरीक्षक और पटवारी से सीमांकन के कागजात छीन कर इन्हें फाड़ दिये।
राजस्व निरीक्षक पटवारी सिटी सेंटर क्षेत्र के तहसीलदार के निर्देश पर जब सीमांकन करने पहुंचे तो शिव नारायण कुशवाह ने इन दोनों को ऐसा करने से मना किया। जब जब उन्होंने बताया कि वह तहसीलदार के आदेश पर सीमांकन करने के लिए आए हैं तो शिव नारायण कुशवाहा ने इनके साथ गाली गलौज की। जब राजस्व निरीक्षक और पटवारी को शिवनारायण कुशवाहा से गाली गलौज करने से मना किया तो उसने अपने दो तीन साथियों को बुलाकर इन दोनों के साथ मारपीट कर दी। इस घटना के तत्काल बाद सिटी सेंटर मेहरा वृत्त के नायब तहसीलदार डॉ महेश कुशवाह ने पटवारी सुनील शर्मा को साथ ले जाकर थाना बिलौआ में इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है।