डॉ. मुखर्जी के बलिदान दिवस पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए भाजपा ने

डॉ. मुखर्जी के बलिदान दिवस पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए भाजपा ने

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा मध्य प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री कमल पटेल सहित पार्टी पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर उनका स्मरण किया।

IMG 20230623 WA0200

डॉ. मुखर्जी के आदर्शों पर चल रही सरकारः कमल पटेल

कृषि मंत्री एवं हरदा विधायक कमल पटेल ने कहा कि आज का दिन हम सबके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। आज ऐसे सपूत को श्रद्धांजलि  देने हम यहां एकत्रित हुए हैं जिनके संकल्प से कश्मीर से धारा-370 हटी। डॉ. ध्यामा प्रसाद मुखर्जी मौलिक चिंतक, राष्ट्रवादी विचारक, भारतीय जीवन मूल्यों के संस्कारित पुजारी थे। उन्होंने ही भारतीय जनसंघ की स्थापना की थी, आज हम सबको यह कहते हुए प्रसन्नता है कि डॉ. मुखर्जी ने कश्मीर से धारा-370 हटाने को लेकर जो बलिदान दिया था, भारतीय जनता पार्टी की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के नेतृत्व मे उस संकल्प को पूरा किया है। कश्मीर से धारा-370 हटी है। अब मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनंसघ की स्थापना जिन आदर्शों के लिए हुई थी, उन एक-एक आदर्शों व सपनों को पूरा किया जा रहा है। डॉ. मुखर्जी हमारे आदर्श हैं और उनके बताए हुए मार्ग व आदर्शों पर ही भाजपा की केन्द्र और प्रदेश की सरकार चल रही है और उनके सपनों को पूरा करने का काम कर रही है। 

1679231255 picsay

डॉ. मुखर्जी का एक-एक सपना हो रहा साकारः अमर सिंग मीणा

भाजपा पार्टी के जिला अध्यक्ष ने कहा कि  डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर संकल्प लेते हुए यह वर्ष हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। डॉ. मुखर्जी ने जिस पौधे का बीजारोपण कर कार्यकर्ताओं का निर्माण करते हुए कार्य प्रारंभ किया था   आज उनका पूरा संकल्प साकार हो रहा है और भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता व जनमानस उन्हें याद कर रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी समय में यह संकल्प है कि जो हम नारा लगाते थे कि जहां हुए बलिदान मुखर्जी, वो कश्मीर हमारा है, वो सारा का सारा है। यह संकल्प भी जल्द पूरा होगा। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता मनोहरलाल शर्मा , सुरेंद्र जैन ,,अशोक जैन ,जिला महामंत्री देवी सिंह सांखला, जिला उपाध्यक्ष मनील शर्मा , सांसद प्रतिनिधि राजू कमेडिया , विनोद गुर्जर प्रहलाद पटेल, दीपक शर्मा ,उदय चौहान ,राहुल अग्रवाल, मनसुख लोहाना, धन सिंह पाल ,रोहित लाठी अमित चार , सुनील वाघेला, अशोक राठौर , नर्मदा चौरसिया, शुभम इवने, दुर्गेश राठोर, उमेश चोलकर, लक्ष्मण सिटोले, विपिन सोनकर ,कपिल यादव, दिनेश मौर्य ,प्रदीप सोनी, दिलावर खान ,कैलाश कुचबंधिया, लोकेश मराठा, राहुल गुर्जर ,अशोक गुर्जर सहित पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Scroll to Top