किसानों के लिए अच्छी खबर, छह रबी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ा

किसानों के लिए अच्छी खबर, दिवाली से पहले किसानों को मिला बड़ा तोहफा

छह रबी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ा, केंद्रीय कैबिनेट का फ़ैसला

rabi mulya Corporatepostnews


लोकमतचक्र डॉट कॉम।

दिवाली से पहले किसानों को बड़ा तोहफा केन्द्र सरकार ने दिया है. आज हुई कैबिनेट की बैठक में केंद्र सरकार गेहूं और दाल समेत रबी की 6 फसलों की मिनिमम सपोर्ट प्राइस (MSP) 9 फीसदी तक बढ़ाने का निर्णर कैबिनेट की बैठक में लिया गया है. बता दें कि न्यूनतम समर्थन मूल्य वह न्यूनतम मूल्य है जिस पर सरकार, किसानों से फसल खरीदती है. इसे ऐसे भी समझ सकते हैं कि सरकार, किसान से खरीदी जाने वाली फसल पर उसे जो पैसे चुकाती है वही MSP होता है. इससे नीचे किसानों को उनकी फसलों के लिए भुगतान नहीं किया जाता

◆गेहूं का MSP 110 रु बढ़कर 2125 रु/टन

◆जौ का MSP 100 रु बढ़कर 1735 रु/टन

◆चने का MSP 105 बढ़कर 5335 रु/टन

◆मसूर का MSP 500 रु बढ़कर 6000 रु/टन

◆सरसो का MSP 400 रु बढ़कर 5450 रु/टन

◆कुसुम का MSP 209 रु बढ़कर 5650 रु/टन

Scroll to Top