परीचितों के साथ गया मजदूर पुलिया के समीप मृत मिला, पुलिस ने मर्ग कायम कर शुरू की जांच

IMG 20241019 WA0412

टिमरनी । थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम धौलपुर के पास महुआ वाली पुलिया के पास आदिवासी मजदूर की लाश मिली है। थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार वनग्राम कुमरूम निवासी 30 वर्षीय शंकर पिता गंगाराम कोरकू धौलपुर में किसान के यहां अपने मजदूर साथियों के साथ मजदूरी कार्य करता था, परिचितों के साथ शंकर वहां से कही गया, वापस न लौटने पर परिजन, साथी उसे खोजने गए तब वह पुलिया के पास मृत अवस्था मे मिला । अज्ञात कारणों के चलते उसकी मौत हो गई । सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंची ने पुलिस शव का मौका पंचनामा बना अभिरक्षा में शव को लेकर पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक के शव पर कोई चोट के निशान नही मिले है सिर्फ उसकी आंख में कांटे लगने से चोट दिखाई दी साथ ही उसकी बाइक भी शव के पास मिली। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। -सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट

1729168069 picsay

Scroll to Top