मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए गए

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए गए

अभियान के तहत जिले के 95877 हितग्राही हुए लाभान्वित

FB IMG 1669996382717


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा । मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान के तहत मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने बैतूल जिले में आयोजित संभाग स्तरीय कार्यक्रम में शुक्रवार को नर्मदापुरम् संभाग के हितग्राहियों को हितलाभ प्रमाण-पत्र वितरित किये। इस दौरान मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में शामिल 38 योजनाओं से संबंधित हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत स्वीकृति पत्र वितरण का जिला स्तरीय कार्यक्रम कृषि उपज मण्डी प्रांगण हरदा में आयोजित आयोजित किया गया। जिले में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत आयोजित 300 शिविरों में कुल 105462 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 95877 आवेदनों के स्वीकृति पत्र वितरित किये गये। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के संबोधन का सीधा प्रसारण एलइडी स्क्रीन के माध्यम से किया गया।

FB IMG 1669993011314

 मंडी प्रांगण में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र शाह, उपाध्यक्ष दर्शनसिंह गेहलोत, कलेक्टर ऋषि गर्ग, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित सिसोनिया, अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे, भाजपा जिला अध्यक्ष अमरसिंह मीणा, जिला पंचायत सदस्य कविता शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष भारती कमेड़िया, जनपद पंचायत अध्यक्ष रेवा धर्मेन्द्र पटेल, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा,  पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन, सांसद प्रतिनिधि राजू कमेड़िया, उपसंचालक कृषि एम.पी.एस. चन्द्रावत सहित अधिकारी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। 

IMG 20221202 WA0278

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने हितग्राही राकेश से की चर्चा

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत ग्राम मांदला निवासी हितग्राही राकेश कहार से बात की। राकेश ने बताया कि वह मछली पालन तथा मछली बेचने का कार्य करता है। मछुआरा क्रेडिट कार्ड के तहत उसे 23 हजार रूपये का ऋण प्राप्त हुआ, जिससे उसने मछली जाल व अन्य सामग्री क्रय की तथा शेष बचे हुए पैसों से वह जूते चप्पल का व्यापार करने लगा। अब वह प्रतिमाह 8 ये 10 हजार रूपये कमा लेता है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस दौरान सभी हितग्राहियों को बधाई व शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी को संकल्प दिलाया कि हम बुराई के साथ मिलकर लड़ेंगे और शासन की योजनाओं को सफल बनाने के लिये सरकार के साथ मिलकर चलेंगे। 

मंच से इन हितग्राहियों को मिला लाभ

जिला स्तरीय कार्यक्रम में अतिथियों ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत विभिन्न योजनाओं में हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरित किये। इस दौरान बाल आशीर्वाद योजना के तहत यमूना, प्रियांशी, हर्षीता मालवीया तथा काव्या मालवीया को 4-4 हजार रूपये के स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये। इसके अलावा लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत अल्फीया खान व मानसी कोड़े को स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये। इसी प्रकार प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत पूजा लाठी, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत हितेश नागले, भवन एवं सन्निर्माण के तहत मनोज काशीया, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत मुकेश उमरिया व बंशीलाल ठाकरे, वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत प्रेमलाल यादव, विपद सिंह व मांगीलाल राजपूत को स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये। साथ ही अन्य योजनाओं से संबंधित हितग्राहियों को भी प्रमाण-पत्र वितरित किये गये।

Scroll to Top