आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ का भामसं के नेतृत्व में आज से अपनी मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन होगा शुरू

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ का भामसं के नेतृत्व में  आज से अपनी मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन होगा शुरू 

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। मध्य प्रदेश आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ  भारतीय मजदूर संघ के नेतृत्व मे मध्य प्रदेश के समस्त जिलों में अपनी मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन करेगा। आंदोलन के प्रथम चरण में कल 4 जनवरी को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट बायपास चौराहे पर दोपहर 1बजे से 4 बजे तक एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन देगा। 

24 08 2022 protest 23009216 20295998

भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री मुकेश निकुम ने बताया कि भोपाल के दिनांक 25 दिसंबर 2022 को प्रदेश कार्यसमिति बैठक में यह निर्णय लिया गया कि लंबे समय से हमारी लंबित मांगों पर सरकार द्वारा अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। इसलिए संपूर्ण मध्यप्रदेश में चरणबद्ध आंदोलन किया जाना तय किया गया है। जिसके प्रथम चरण में 4 जनवरी 2023 को प्रत्येक जिले के जिला स्तर पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन  माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम कलेक्टर महोदय को  सौंपा जाएगा। 

1670213587 picsay

ज्ञापन के 14 दिवस के अंदर यदि सरकार ने संगठन के प्रतिनिधिमंडल को बुलाकर हमारी सभी जायज मांगों का निराकरण करती है। तो ठीक है यदि निराकरण नहीं किया गया तो द्वितीय चरण में आंदोलन 23 जनवरी 2023 से 28 जनवरी 2023 तक सभी जिलों में जिला स्तर पर किया जाएगा।इसके उपरांत भी यदि निराकरण नहीं किया गया तो प्रदेश स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सोनी एवं म.प्र. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ की जिला अध्यक्ष अर्चना गौर ने सभी कार्यकर्ता और सहायिकाओं से इस प्रदर्शन में भाग लेने का आग्रह किया।

Scroll to Top