सड़क पर बाइक सहित मृत पड़ा मिला पटवारी

सड़क पर बाइक सहित मृत पड़ा मिला पटवारी

IMG 20230113 WA0133


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

दमोह. जबेरा तहसील के अंतर्गत बीजा डोंगरी गांव में पदस्थ पटवारी शोभाराम पिता उमाशंकर अहिरवार उम्र 34 वर्ष निवासी मानपुरा थाना दमोह देहात की दमोह लौटते समय लखनपुर ढाबा हथनी के समीप बाइक सहित सड़क पर गंभीर हालत में पड़े मिलने पर दमोह जिला अस्पताल लाया गया,जहां डॉक्टर ने चेकअप के दौरान मृत घोषित कर दिया. मौके पर घटना स्थल पर नोहटा थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर एल कनौजिया और प्रधान आरक्षक हर्ष पाठक, आरक्षक सत्येंद्र दुबे और पायलट शुभम ने मौके पर पहुंचकर बारीकी से जांच पड़ताल की थी. आज सुबह जिला अस्पताल में मृतक के शव का पंचनामा पोस्टमार्टम कार्रवाई एसआई एल कनौजिया और प्रधान आरक्षक श्री राम पटेल द्वारा की गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

Scroll to Top