फ्रेंडली मैच में एडवोकेट इलेवन टिमरनी ने एडवोकेट इलेवन हरदा को हराया

फ्रेंडली मैच में एडवोकेट इलेवन टिमरनी ने एडवोकेट इलेवन हरदा को हराया

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : गत रविवार 13 मार्च को हरदा मिडिल स्कूल मैदान पर एडवोकेट इलेवन हरदा और एडवोकेट इलेवन टिमरनी के बीच मे फ्रेंडली मैच का आयोजन हुआ। एडवोकेट इलेवन हरदा के कप्तान अमर यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और एडवोकेट निर्धारित 10 ओवर के मैच में निर्धारित 10 ओवरों में एडवोकेट इलेवन हरदा ने 6 विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाए। 

AVvXsEhrGH3JY2mtYBIWYy7NtEi6ERnsvqVaG2RzJcxvuSUmht6N4CydtfE1x9WSWEUGHHH16G5uEVjENVpbsk18oArdEba70VuYrteAHzxW Hvwn9dKQCjSLXlliCzDuevVoVWdrfbU 2cuUX

वही एडवोकेट इलेवन टिमरनी के कप्तान संदीप स्वामी के नेतृत्व में एडवोकेट इलेवन टिमरनी ने 7 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 6.3 ओवर में ही जीत दर्ज की। एडवोकेट इलेवन टिमरनी की ओर से सचिन गौर और शैंकी उपाध्याय ने धुआंधार शुरुआत की। सचिन गौर ने नाबाद 52 रन बनाए, वहीं शैंकी उपाध्याय ने 12 बॉल में शानदार 34 रन बनाएं। एडवोकेट इलेवन टिमरनी टीम में कप्तान संदीप स्वामी, कोच सन्तोष राजपूत सहित हिमांशु बंसल, धर्मेन्द्र जसपाल, जितेंद्र जसपाल, अजय पाटिल, संदीप रावल, अनीश शाह, राहुल सोमवंशी, गजा गौर, मयंक बोरसे, शुभम उपाध्याय रहे। उल्लेखनीय है कि नगर के मिडिल स्कूल ग्राउंड पर ताज 11 कमेटी द्वारा रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।

Scroll to Top