भगवान ऋषभदेव की जयंती समारोह पूर्वक मनाई

भगवान ऋषभदेव की जयंती समारोह पूर्वक मनाई

IMG 20230316 WA0348

लोकमतचक्र डॉट कॉम।

खिरकिया। जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर सृष्टि निर्माता भगवान ऋषभदेव की जयंती गुरुवार को दिगंबर जैन समाज द्वारा धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान सुबह श्रीजी की शोभायात्रा निकाली गई, जो दिगम्बर जैन मंदिर से शुरू होकर मेन रोड, गाँधीचौक, गुरुद्वारा, नगर परिषद, सिक्ख मोहल्ला, शनि मंदिर, जामा मस्जिद,रेलवे फाटक, पीपल चौराहा होते हुए मंडी से होते हुए वापस मंदिरजी में पंहुची।मंदिर में श्रीजी का अभिषेक, शांतिधारा, सामूहिक पूजन हुआ। शांतिधारा करने का सौभाग्य प्रखर शैलेष जैन को प्राप्त हुआ। शाम को 48 दीपों के साथ भगवान ऋषभदेव की स्तुति में रचित भक्ताम्बर स्त्रोत का पाठ किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।

png 20230316 135453 0000

Scroll to Top