नामांतरण में देरी से नाराज युवक ने किया नायब तहसीलदार पर हमला

नामांतरण में देरी से नाराज युवक ने किया नायब तहसीलदार पर हमला

गंभीर अवस्था में इलाज के लिए जिला अस्पताल में किया भर्ती 

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल/अलीराजपुर । तहसील कार्यालय में बैठकर काम कर रहे नायब तहसीलदार पर एक युवक ने अचानक लाठी से हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया । मामला अलीराजपुर जिले की छकतला टप्पा तहसील का है। नायब तहसीलदार संतोष रत्नावत पर एक शख्स ने हमला किया है जिससे उनके सिर ओर हाथ में गंभीर चोटे आई है। नायब तहसीलदार को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल अलीराजपुर लाया गया है जहां उनका उपचार जारी है।

IMG 20230328 214114

प्राप्त जानकारी के अनुसार छकतला में कोई नरू नाम के शख्स ने लाठी से नायब तहसीलदार पर उस वक्त हमला किया जब वह अपने दफ्तर में अकेले बैठे थे। यह हमला लाठी से किया गया था। मौके पर तत्काल एक अन्य ग्रामीण ने बीच बचाव किया। सुत्रो के अनुसार नरू नाम का शख्स किसी नामांतरण मामले में कथित देरी को लेकर नाराज था। अलीराजपुर के नवागत एसपी हंसराज सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले में एफआईआर दर्ज की जा रही है और हमलावर की पहचान कर ली गयी है ।

Scroll to Top