किसानों के लिए महत्वपूर्ण फैसला : खरीफ फसल ऋण चुकाने सरकार ने बड़ाई समय सीमा, अब तिथि 30 अप्रैल होगी CM ने की घोषणा

किसानों के लिए महत्वपूर्ण फैसला : खरीफ फसल ऋण चुकाने सरकार ने बड़ाई समय सीमा, अब तिथि 30 अप्रैल होगी CM ने की घोषणा

1656523 shivraj cabinet meeting


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि किसानों द्वारा खरीफ फसल का  ऋण चुकाने की समय सीमा 28 मार्च से बढ़ाकर 30 अप्रैल की जा रही है । यह निर्णय किसानों के आग्रह पर लिया गया है। समय सीमा में वृद्धि से 60 करोड़ का अतिरिक्त ब्याज आएगा ,जिसका भुगतान राज्य शासन द्वारा किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंत्री गण को अपने-अपने प्रभार के जिलों में गेहूं  खरीदी  व्यवस्था की मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान मंत्रिपरिषद की बैठक से पहले  संबोधित कर रहे थे ।

1679382684 picsay

Scroll to Top