मंत्री सिसोदिया बोले-जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का बढ़ेगा मानदेय, झंडा फहराने के अधिकार मिलेंगे

मंत्री सिसोदिया बोले-जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का बढ़ेगा मानदेय, झंडा फहराने के अधिकार मिलेंगे

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 
भोपाल । पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने जिला पंचायत अध्‍यक्षों के मानदेय और वाहन भत्‍ते में वृद्धि की मांग को स्‍वीकार करते हुए राष्‍ट्रीय पर्व के समय जिला पंचायत अध्‍यक्षों को भी ध्‍वाजारोहण करने का अवसर प्रदान करने की स्‍वीकृति दी है। 
AVvXsEiCcWcMaGrPo20WOCemfvdtwnu6TF U477qg145Ite5qzHooqFaJNxYFvi5CzzwO mqr0yuuwZQmg8uo6p1vxdQCd O WQs 8NZaHOg9LNOC3d5xjS3SDSdCudnRWteVnVxtm96 krP4KZnSxL4UTRtk65tzbjmOzEs4ocgHMQX8jOTXeNyIRAYD CAAw
 प्रदेश के जिला पंचायत अध्‍यक्षों एवं उपाध्‍यक्षों का एक प्रतिनिधि मण्‍डल जिला पंचायत अध्‍यक्ष संघ के अध्‍यक्ष एवं सागर जिला पंचायत अध्‍यक्ष हीरा सिंह राजपूत के नेतृत्‍व में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्‍द्र सिंह सिसोदिया से मिला। इस दौरान 11 सूत्रीय मांगों पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्‍य सचिव मलय श्रीवास्‍तव सहित विभाग के अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारी मौजूदगी में चर्चा हुई। मंत्री सिसोदिया ने कहा कि मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह के कार्यकाल में कोई भी दु:खी नही रहेगा। प्रदेश के जिला पंचायत अध्‍यक्ष एवं उपाध्‍यक्ष की जो भी मांग हैं वे वित्‍त विभाग व सामान्‍य प्रशासन विभाग से संबंधित मांगों के अनुमोदन पत्र के साथ मुख्‍यमंत्री को भेज दी गई हैं। जिला पंचायत अध्‍यक्षों की सभी मांग मुख्‍यमंत्री के संज्ञान में हैं।  मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में राजस्‍व एवं परिवहन मंत्री गोविन्‍द सिंह राजपूत सहित अन्‍य मंत्रियों ने समर्थन करते हुए मुख्‍यमंत्री को अवगत कराया है। पंचायत मंत्री सिसोदिया ने कहा जिला पंचायत अध्‍यक्षों की सभी मांगों का परीक्षण कराकर मुख्‍यमंत्री को पत्र लिखा है। पंचायत मंत्री ने जिला पंचायत अध्‍यक्षों के मानदेय और वाहन भत्‍ते में वृद्धि की मांग को स्‍वीकार करते हुए राष्‍ट्रीय पर्व के समय जिला पंचायत अध्‍यक्षों को भी ध्‍वाजारोहण करने का अवसर प्रदान करने की स्‍वीकृति दी है। साथ ही जिला पंचायत से स्‍वीकृत होने वाले मनरेगा एवं 15 वें वित्‍त आयोग के कार्यों को छोड़कर शेष सभी कार्यों की स्‍वीकृति जिला पंचायत अध्‍यक्ष से जरूरी होगी। पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री महेन्‍द सिंह सिसोदिया के नेतृत्‍व में जिला पंचायत अध्‍यक्षों एवं उपाध्‍यक्षों का एक प्रतिनिधि मण्‍डल बुधवार को प्रात: 8 बजे मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुख्‍यमंत्री निवास पर उनसे मुलाकात कर मांगों के संबंध में चर्चा करेगा। इस अवसर पर सागर जिला पंचायत के अध्‍यक्ष हीरा सिंह राजपूत एवं देवेन्‍द्र सिंह उपाध्‍यक्ष जिला पंचायत सागर, अर्चना सिंह उपाध्यक्ष जिला पंचायत सिंगरौली, सागर जिला भाजपा मंत्री देवेन्‍द्र फुसकेले के अतिरिक्‍त विदिशा, छतरपुर, इंदौर, आगर-मालवा, बुरहानपुर, रतलाम, देवास, उमरिया, धार, गुना, शाजापुर, मण्‍डला, अशोकनगर, सीधी, नर्मदापुरम, मंदसौर, नीमच, पन्‍ना, राजगढ़, सीहोर, उज्‍जैन, रीवा, भोपाल, निवाड़ी और मुरैना के जिला पंचायत एवं उपाध्‍यक्ष उपस्थित थे।

IMG 20230411 WA0209

Scroll to Top