जाट महाकुंभ का आयोजन 14 मई को भोपाल में, आयोजन में हरदा जिले की जोरदार उपस्थित के लिए हुई बैठक सम्पन्न

जाट महाकुंभ का आयोजन 14 मई को भोपाल में, आयोजन में हरदा जिले की जोरदार उपस्थित के लिए हुई बैठक सम्पन्न 

IMG 20230415 WA0185


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा । जाट समाज मध्य प्रदेश द्वारा भोपाल में 14 मई 2023 को दशहरा मैदान बीएचईएल में जाट महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रदेश के सभी जिलों के जाट समाज के सदस्य उपस्थित होंगे। आयोजन में हरदा जिले की जोरदार उपस्थित दर्ज करवाने के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दि गई है । उक्त जानकारी देते हुए समाज के विजय जेवल्या ने बताया कि जाट महाकुंभ की पूर्व तैयारी हेतु नर्मदा क्षेत्रीय जाट समाज हरदा द्वारा अध्यक्ष शिव कुमार पटेल की अध्यक्षता में जाट छात्रावास हरदा में बैठक का आयोजन किया गया एवं प्रत्येक गांव से प्रत्येक सदस्य जाट महाकुंभ में शामिल हो इस हेतु विभिन्न समितियां बनाई गई। 

1679382684 picsay

जिसमें प्रचार प्रसार का समस्त गांव में समिति सदस्य एवं युवा समिति के सदस्य संपर्क करेंगे और भोपाल में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होंगे साथ ही राष्ट्रीय स्तर के समाज के बुद्धिजीवी फिल्मी कलाकार, ओलंपिक खिलाड़ी, राजनेता, समाज के पदाधिकारी को भी आमंत्रित किया गया है साथ ही प्रदेश के समस्त जाट समाज संगठन के सदस्य महाकुंभ में शामिल होंगे  । समस्त पदाधिकारी की टीम बनाई गई है, सभी ने अधिक से अधिक सदस्य को उपस्थित होने की अपील की है। इस अवसर पर जगदीश पटेल ढाणी, रामदीन पटेल आदमपुर, प्रहलाद पटेल, प्रेमनारायण भारी, बलराम खोजा, जगदीश पटेल जुगरिया, रामविलास टिकेट, कमल बास्ट, रामेश्वर गोरा, ओमप्रकाश खेरवा,   रामनिवास घासल, विनय पटेल, रामनिवास जाट माली, राजेश राम कमेडीया,  राजा बास्ट, शिवरतन पटेल, राधेश्याम मातवा, हेमराज जलावाड़ा, कैलाश बरड,  युवा समिति के अध्यक्ष राजू रिणवा, सुदीप बेड़ा, विजय जेवल्या, धर्मेंद्र जाजड़ा, संतोष जाणी, दीपक सारण, कन्हैयालाल भारी, अनिल डूडी, नंदू डूडी, शेखर कबानिया, आदि उपस्थित थे।

1679231255 picsay

Scroll to Top