माफिया-अपराधी के घर गिराने से पहले पेपर वर्क कम्प्लीट रखें : CM

माफिया-अपराधी के घर गिराने से पहले पेपर वर्क कम्प्लीट रखें : CM

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल । प्रदेश में गुंडों, माफिया और अपराधियों पर कार्यवाही के दौरान उनके घर गिराने की कार्यवाही के मामले में अब सरकार ने सतर्कता के निर्देश कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को दिए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जिसके भी घर गिराने की कार्यवाही की जाए उसके पेपर वर्क एक्शन के पहले कम्प्लीट होने चाहिए ताकि कोर्ट में सरकार और प्रशासन की कार्यवाही को चैलेंज नहीं किया जा सके। 

jcb demolished to illegal shops and homes to remove encroachment from railway land in saharsa 1569065305

गुंडों, माफियाओं से 21 हजार करोड़ से अधिक की जमीन मुक्त करा चुकी सरकार को चुनावी साल में अब अदालतों में लगने वाले प्रकरणों की चिंता सताने लगी है। इसके बाद अब इस मामले में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतने के लिए कहा गया है। सरकार नहीं चाहती कि किसी भी मामले में कोर्ट की टिप्पणी से सरकार के एक्शन की किरकिरी हो। इसलिए कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को जांच परख और प्रशासन के दस्तावेज मजबूत होने के बाद ही कार्यवाही करने  के लिए कहा गया है। सीएम चौहान ने कलेक्टर कांफ्रेंस में भी इस मसले पर कलेक्टरों से किसी तरह की गलती से बचने के लिए कहा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि माफिया कोई रियायत नहीं करना

Scroll to Top