मध्यप्रदेश में सबसे बड़ा सामाजिक संगठन बना वैश्य महासम्मेलन : उमाशंकर गुप्ता

मध्यप्रदेश में सबसे बड़ा सामाजिक संगठन बना वैश्य महासम्मेलन : उमाशंकर गुप्ता 

वैश्य महासम्मेलन संभागीय बैठक हुई संपन्न, समाज के जनप्रतिनिधियों का किया सम्मान 

IMG20230416140653


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा : प्रदेश में दोनों राजनैतिक दलों के बाद अब वैश्य महासम्मेलन सबसे बड़ा संगठन बन गया है। उक्त उद्गार वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता पूर्व कैबिनेट मंत्री मध्यप्रदेश ने आज हरदा में आयोजित वैश्य महासम्मेलन की संभागीय बैठक में व्यक्त किये। संगठन की बैठक हरदा के इंदौर रोड़ स्थित एक निजी होटल में संपन्न हुई।

बैठक में श्री गुप्ता ने कहा कि वैश्य महासम्मेलन आगामी चुनावों में अपने समाज के खड़े हुए जनप्रतिनिधियों का पूरा समर्थन करते हुए उन्हें विजयी बनाने में सहयोग करेगा। इसके लिए राजनैतिक दलों से सीधा संवाद किया जायेगा। जो दल वैश्य समाज को महत्व देगा वहां उसे सहयोग करेंगे। 

IMG20230416140704

इस अवसर पर महामंत्री सुधीर अग्रवाल ने वैश्य समाज की एकता ओर सक्रियता को रेखांकित करते हुए कहा की हम अपने संगठन के दम पर समाज के लोगों का सहयोग कर गंभीर परिस्थितियों में तत्काल सहायता उपलब्ध करवा कर समाजजनों की मदद का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत कर सकते है। वैश्य महासम्मेलन के संरक्षक राजीव खंडेलवाल एवं हरदा जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन ने आगामी 9 मई से संगठन का जिला कार्यालय शुरू करने कि घोषणा करते हुए कहा कि इससे समाज जनों कि समस्या का तत्काल समाधान हो सकेगा।

1670213587 picsay

इस अवसर पर जिले के वैश्य समाज के जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया गया तथा संगठन के कार्यो को लेकर चर्चा के साथ वैश्य समाज की सभी इकायों के आगामी कार्यक्रम तथा दायित्व निर्धारित किए गए। बैठक पश्चात सभी उपस्थित वैश्य समाज पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं पत्रकार बंधुओं नै माधुर्यभोज का आनंद लिया ।

IMG 20230416 WA0186

संभागीय बैठक में वैश्य महासम्मेलन के संरक्षक राजीव खंडेलवाल,  प्रदेश महामंत्री सुधीर अग्रवाल, अजीत सेठी, महिला इकाई संभागीय अध्यक्ष माया सिंहल, नर्मदापुरम संभागीय प्रभारी भगवानदास अग्रवाल, संभागीय अध्यक्ष आलोक गोयल, युवा इकाई संभागीय प्रभारी योगी खंडेलवाल, संभागीय अध्यक्ष युवक इकाई दीपक नेमा, जिला प्रभारी केशव बंसल,जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र जैन, जिलाध्यक्ष युवा इकाई राजीव जैन, जिला प्रभारी दिलीप सिंहल, महिला इकाई जिला प्रभारी उषा गोयल, महिला जिला के साथ ही संभाग के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, बैतूल एवं हरदा के पदाधिकारी उपस्थित रहे तथा अपने अपने जिले की संगठन की गतिविधि सै अवगत करवाया ।

1679382489 picsay

Scroll to Top