अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की मांग पर शासकीय महाविद्यालय टिमरनी में बनाया वैक्सीनेशन सेंटर

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की मांग पर शासकीय महाविद्यालय टिमरनी में बनाया वैक्सीनेशन सेंटर

लोकमतचक्र.कॉम। 

टिमरनी : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई टिमरनी की मांग पर शासकीय महाविद्यालय टिमरनी में वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया । उक्त जानकारी देते हुए नगर मंत्री चंचल दुबे ने बताया कि महाविद्यालय में आने वाले बहुत से  छात्र – छात्राओं को वैक्सिंग नहीं लग पाई  इस समस्या को लेकर एसडीएम महोदय को ज्ञापन दिया गया जिस पर ध्यान देते हुए महोदया ने महाविद्यालय में वैक्सीनेशन सेंटर बनाया।

IMG 20210731 WA0061


श्री दुबे ने बताया कि वैक्सीन सेंटर पर nss एवम् ncc का सहयोग मिला इस दौरान परिषद के नगर अध्यक्ष अभिषेक नागपुरे, नगर मंत्री चंचल दुबे,वरुण मालवीय, नगर उपाध्यक्ष अरविंद गुर्जर, शुभम मेहरा करण सोनी राजेंद्र लुनिया सुमन धुर्वे , योगिता दुबे ,प्रतीक्षा चौधरी आदि रहे कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Scroll to Top