मध्य प्रदेश पटवारी संघ जिला मंदसौर के निर्वाचन हुए सम्पन्न, वरिष्ठ पटवारी रामसिंह सिसोदिया हुए निर्वाचित

मध्य प्रदेश पटवारी संघ जिला मंदसौर के निर्वाचन हुए सम्पन्न, वरिष्ठ पटवारी रामसिंह सिसोदिया हुए निर्वाचित 

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

मंदसौर । मध्य प्रदेश पटवारी संघ जिला मंदसौर के लोकतांत्रिक तरीके से हुए निर्वाचन में वरिष्ठ पटवारी रामसिंह सिसोदिया ने सर्वाधिक मत प्राप्त कर जिलाध्यक्ष निर्वाचित हुए । मध्य प्रदेश पटवारी संघ के निर्वाचन अधिकारी राजाराम पाण्डेय के द्वारा पटवारी संघ अध्यक्ष के चुनाव संपन्न करवाए गए, जिसमे नियमानुसार चुनाव की तरह ही नामांकन फार्म लिए गए जिसमे जिला अध्यक्ष के लिए 4 फार्म प्राप्त हुये। 

IMG 20230416 223406

नामांकन पत्रों  की विधिवत जांच  उपरांत सही पाए गए । जिले में पटवारी की संख्या 331 थी चुनाव में वोटिंग 277 ने अपने मत का प्रयोग किया गया। चुनाव प्रकिया मंदसौर सिंधुमहल धर्माशाल में वोटिंग की गई  जिसमे अर्जुन माली मंदसौर को 62 वोट मिले, मल्हारगढ़ से अन्तिम बाला भार्गव को 16 मत मिले, गरोठ से रामसिंह सिसोदिया को 103 मत मिले, सीतामऊ से विनोद पांडे को 96 वोट से ही संतुष्टि करना पड़ी । ऐसे में गरोठ विकाश खंड से श्री सिसोदिया ने 277 मत में से 103 मत प्राप्त कर पटवारी जिला संघ अध्यक्ष पद हासिल किया साथ ही सीतामऊ पटवारी तहसील अध्यक्ष के लिए चंद्रकांत गहलोत को निर्विरोध घोषित किया गया। इस दौरान उपस्थित सभी सदस्यों नै निर्वाचन अधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष रामसिंह सिसोदिया को बधाई दि।

Scroll to Top