नशे में तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहे युवकों ने मारी टक्कर युवक हुआ गंभीर घायल, प्राथमिक उपचार के बाद किया भोपाल रेफर

नशे में तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहे युवकों ने मारी टक्कर युवक हुआ गंभीर घायल, प्राथमिक उपचार के बाद किया भोपाल रेफर

IMG 20240326 WA0053

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

सोडलपुर । ग्राम में रविवार रात्रि 10:30 बजे गुठान मोहल्ला हाट बाजार के पास नशे में धूत एक मोटरसाइकिल पर तीन युवक बड़ी तेज गति से वाहन निकाल रहे थे इस दौरान पैदल चल रहे  भोपाल निवासी संजय साबू  को सामने से टक्कर मार दी जिससे युवक को हाथ पैर सर में भारी चोट पहुंची  परिवारजनों सहित ग्रामीणों की सहायता से टिमरनी सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार कर हरदा के लिए रेफर किया अधिक लगी होने से और लगातार खून बहने के चलते युवक को भोपाल रेफर किया गया जहां दो दिनों से इलाज जारी है युवक अभी आईसीयू में भर्ती है नशे में गाड़ी चला रहे दो युवक सोडलपुर के निवासी वही  एक युवक करीबी ग्राम बहरागांव का  है जिसकी गाड़ी क्रमांक Mp47zb3775  है परिवार जनो ने घटना की सूचना तत्काल टिमरनी थाना प्रभारी सुशील पटेल को दी सोमवार तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई हैं। 

IMG 20240326 WA0022

Scroll to Top