ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से घायल महिलाओं के उपचार की जानकारी लेने प्रभारी मंत्री जिला अस्पताल पहुंचे

ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से घायल महिलाओं के उपचार की जानकारी लेने प्रभारी मंत्री जिला अस्पताल पहुंचे 

मृतक महिला के परिजनों को 4 लाख रुपये की राहत राशि तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए

IMG 20230418 WA0296


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा । प्रदेश के जल संसाधन मंत्री और हरदा जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट मंगलवार शाम को हरदा पहुंचे , जहां उन्हें जिले के ग्राम टेमलाबाड़ी के पास ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से हुई दुर्घटना की सूचना मिली।  प्रभारी मंत्री श्री सिलावट तत्काल जिला अस्पताल पहुंचे और घायल महिलाओं के परिजनों से चर्चा कर उन्हें आश्वस्त किया कि सभी घायलों का निशुल्क उपचार कराया जाएगा ।

उन्होंने मौके पर ही सिविल सर्जन डॉ मनीष शर्मा को निर्देश दिए कि किसी भी घायल महिला को उपचार के लिए परेशान ना होना पड़े। उन्होंने सभी महिलाओं के निशुल्क और बेहतर उपचार के निर्देश भी सिविल सर्जन डॉक्टर शर्मा को दिए। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने इस दुर्घटना में मृत एक महिला श्रीमती जयश्री पति जितेंद्र के निधन पर शोक प्रकट किया और पीड़ित परिवार को तत्काल 4 लाख रुपये की राहत राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला अस्पताल से ही कलेक्टर श्री ऋषि से दूरभाष पर चर्चा की और  आज हुई सड़क दुर्घटना के संबंध में जांच के निर्देश दिए।

1679231255 picsay

Scroll to Top