नगर परिषद ने अध्यक्ष के नेतृत्व में बरसों पुराना हटाया अतिक्रमण

नगर परिषद ने अध्यक्ष के नेतृत्व में बरसों पुराना हटाया अतिक्रमण

IMG 20240315 WA0086


लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

टिमरनी । आज नगर परिषद अध्यक्ष देवेंद्र भारद्वाज के कुशल प्रशासनिक नेतृत्व में बरसों पुराना अतिक्रमण हटाया गया ।टिमरनी नगर में वार्ड क्रमांक 7 में मंडी सड़क नहर पुलिया के पास कई वर्षों से फरीदा बानो के द्वारा  अतिरिक्त भूमि पर दुकान बनाकर किराए से संचालित कर रही थी तथा उक्त अनाधिकृत दुकान एवं मकान पर रातों-रात छत डालने की तैयारी की जा रही थी । उक्त दुकान के कारण आवागमन में वाहन चालकों को आए दिन दुर्घटना का शिकार होना पड़ता था एवं नागरिकों की भी मांग थी कि अनाधिकृत दुकान शीघ्र हटाई जावे ।

Untitled%20design 20231013 124021 0000

इसको चलते ही नगर परिषद टिमरनी द्वारा प्रशासनिक कार्रवाई की जाकर मौके पर छत डालने हेतु एकत्रित गिट्टी लोहा आदि जप्त कर अनाधिकृत अतिक्रमण जो की बरसों पुराना  था उसे आज नगर परिषद की टीम एवं राजस्व टीम तथा थाने कार्यालय की टीम के अधिकारी कर्मचारी द्वारा कार्यवाही कर नगर परिषद अध्यक्ष के कुशल नेतृत्व में हटाया गया अतिक्रमण हटने से शहर के नागरिकों ने खुशी व्यक्त कर आभार व्यक्त किया कि अब नगर के नागरिकों को आवागमन में सुविधा होगी। नगर परिषद अध्यक्ष देवेंद्र भारद्वाज द्वारा बताया कि शहर की सुंदरता में जो भी अनाधिकृतअतिक्रमण बाधा बनेगा उसे किसी भी प्रकार का भेदभाव किए बिना हटाया जाएगा साथ ही शहर की सुंदरता को भी बनाए रखने में इस प्रकार का कोई भी कार्य करेगा उसे तत्काल प्रतिबंध किया जाकर कार्रवाई की जावेगी भविष्य में भी इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी तथा शहर को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई की जावेगी। 

Scroll to Top