भाई-बहन ने मिलकर बनाया बर्ड हाउस, इसमें पक्षियों के लिए रखा दाना-पानी

भाई-बहन ने मिलकर बनाया बर्ड हाउस, इसमें पक्षियों के लिए रखा दाना-पानी

IMG 20230424 WA0206

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। गर्मियां शुरू हो गई है और इस वजह से पक्षी प्यासे व भूखे मर रहे हैं। परिंदे व पशुओं को तपती गर्मी में यहां-वहां पानी के लिए भटकना पड़ता है। गर्मी में पक्षियों को दाना-पानी की व्यवस्था करने के लिए खेड़ीपुरा में रहने वाले छोटे छोटे भाई-बहन, माही और अक्षत मोराने ने मिलकर पक्षियों का घर बनाया। इसमें पक्षियों के खाने और पानी का प्रबंध किया। दोनों ने मिलकर एक सुंदर सा बर्ड हॉउस बनाया और पानी के लिए मिट्टी का सकोरा भी रखा। उन्होंने घर मे रखे गत्ते के बॉक्स को काट कर उसे अपने हाथों से कलर किया और बर्ड हाउस बनाया,इसमें पक्षियों के लिए दाना-पानी रख दिया है। बॉक्स को चारों तरफ से काट कर उसे बर्ड हाउस का रूप दिया है। उसे अपने घर की छत पर लटका दिया । जिससे उसमे उसमे आसपास की चिड़िया आकर बैठने लग गयी, उसमे पक्षियों के लिए दाना-पानी का इंतजाम किया। और घर में बचे वेस्ट सामान को उनके खाने के लिए रखा, जैसे बची हुई दाल,चावल,रोटी, ब्रेड और चीजों को उनके खाने के लिए रख दिया ताकि पक्षियों को प्यासा या भूखा ना रहना पड़े।

पहल की फ़ोटो सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की, बच्चों ने बताया कि गर्मी में इन पक्षियों को तो पानी तक नहीं मिलता और हजारों ही पक्षी गर्मी और प्यास से मर जाते हैं। इश्लिये हमने अपने हाथों से बर्ड हाउस बनाया। बच्चों ने गर्मी के दिनों में पक्षियों को दाना पानी रखने अन्य को प्रेरित कर रहे हैं।

1670213587 picsay

Scroll to Top