मूंग फसल की सिंचाई व्यवस्था के लिए जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित

मूंग फसल की सिंचाई व्यवस्था के लिए जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित 

2021 6$2021062116504822881 0 news large 23


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। आगामी दिनों में मूंग फसल की सिंचाई के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष, जल संसाधन विभाग के कार्यालय में स्थापित किया गया है। कार्यपालन यंत्री डी के सिंह ने बताया कि इस नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी मौसम पोर्ते अनुविभागीय अधिकारी रेवापुर रहेंगे । उनका मोबाइल नंबर 9131257384 है। कार्यपालन यंत्री श्री सिंह ने बताया कि इस कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07577-222065 है। इस कंट्रोल रूम में सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे की शिफ्ट में संतोष ढोलया तथा मोहन लाल मालवीय की ड्यूटी लगाई गई है। जबकि दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे की शिफ्ट में भीम सिंह राजपूत और चंद्र गोपाल ढोके की ड्यूटी लगाई गई है। रात्रि 10 से सुबह 6 बजे की शिफ्ट में सफी खान की ड्यूटी लगाई गई है । अवकाश के दिनों में सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक पूनम केवट की ड्यूटी रहेगी तथा दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक जगन लाल साहू की ड्यूटी लगाई गई है।

1679382684 picsay

Scroll to Top