शहर के सबसे पुराने इंग्लिश मीडियम स्कूल संचालित करने वाली शिक्षण विकास समिति हरदा के चुनाव संपन्न

शहर के सबसे पुराने इंग्लिश मीडियम स्कूल संचालित करने वाली शिक्षण विकास समिति हरदा के चुनाव संपन्न 

IMG 20211108 215732


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा (सार्थक जैन)। शहर के सबसे पुराने इंग्लिश मीडियम स्कूल सनफ्लावर स्कूल एवं साधना स्कूल का संचालन करने वाली समिति शिक्षण विकास समिति के आम चुनाव संपन्न हुए जिसमें अध्यक्ष पद पर  रवि शंकर अग्रवाल मंगल  ट्रेडर्स वाले एवं उपाध्यक्ष पद पर संजय कमल चंद जैन, कोषाध्यक्ष पद पर प्रवीण अग्रवाल इनकम टैक्स वकील, सचिव पद पर  सुरेश चंद्र अग्रवाल एवं सहसचिव पद पर मनदीप सिंह सलूजा का सर्वसम्मति से मनोनयन चुनाव किया गया। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को निर्वतमान अध्यक्ष  प्रवीण जैसानी, प्रतीक अग्रवाल राधा मोहन अग्रवाल, महेंद्र जैन नवनीत पटेल नटवर पटेल दिनेश अग्रवाल ने बधाई दी।

1679231255 picsay

Scroll to Top