बाबूओं की लापरवाही से कर्मचारियों को नहीं मिलता हर माह समय पर वेतन, अपर कलेक्टर ने पत्र लिख कर दिये निर्देश

बाबूओं की लापरवाही से कर्मचारियों को नहीं मिलता हर माह समय पर वेतन, अपर कलेक्टर ने पत्र लिख कर दिये निर्देश

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल । कितनी बड़ी विडम्बना है कि सरकारी कर्मचारी को अपने वेतन के लिए अपने ही विभागीय बाबूओं के कारण हर माह परेशान होना पड़ता है ओर इसकी जानकारी जिले तो छोड़ प्रदेश के मुख्य सचिव तक को मालूम है, किंतु इसके लिए कोई ऐसी व्यवस्था या साफ्टवेयर डेवलप नहीं किया गया कि अपने कर्मचारियों को समय पर वेतन दिया जा सके।

मुरैना अपर कलेक्टर ने बकायदा इस समस्या पर ध्यान देते हुए जिले के समस्त तहसीलदारों को पत्र लिखा है । एडीएम ने तहसीलदारों को लिखे पत्र में कहा कि अधिकारियों / कर्मचारियों का वेतन प्रत्येक माह की 01 तारीख को भुगतान किया जाये। माननीय प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, राजस्व विभाग के संज्ञान में आया है कि कई जिलों में राजस्व अधिकारी / कर्मचारियों को समय पर वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। वेतन भुगतान की समीक्षा राज्य स्तर पर की जा रही है।

अतः आप अपने कार्यालय में पदस्थ अधिकारी / कर्मचारियों को प्रत्येक माह की 01 तारीख को वेतन भुगतान किया जाना सुनिश्चित करें, अन्यथा विलम्ब के लिए आपका उत्तरदायित्व निर्धारित किया जावेगा।

IMG 20230701 WA0241

Scroll to Top