नागरिकों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन कर मुख्य नगरपालिका अधिकारी के नाम सौंपा ज्ञापन

नागरिकों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन कर मुख्य नगरपालिका अधिकारी के नाम सौंपा ज्ञापन 

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा । आज जिला एवम ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं नगर पालिका के कांग्रेसी पार्षदों के द्वारा नगर पालिका हरदा के मुख्य द्वार के पास धरना प्रदर्शन कर मुख्य नगरपालिका अधिकारी के नाम ज्ञापन नगरपालिका के इंजीनियर एवं प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी हरिओम दोगने को सौंपा।

IMG 20230810 WA0363

जानकारी देते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हरदा के कार्यवाहक अध्यक्ष गगन अग्रवाल ने बताया कि हरदा नगर पालिका क्षेत्र में पिछले कई महीनों से नलों में पानी मुश्किल से 20 से 30 मिनट ही प्रदाय किया जा रहा है उसमें से भी शुरू में लगभग आधा समय गंदा पानी वितरण किया जा रहा है एवं कुछ दिनों पूर्व नगर पालिका के द्वारा मनमर्जी से एक तरफा निर्णय कर जहां शहर के लगभग 80% भाग में सुबह के समय जलप्रदाय किया जाता है उसे बिना किसी कारण के समय बदलकर शाम के समय कर दिया गया जिसके चलते शहर की एक बड़ी आबादी को बरसात के मौसम में भी पेयजल जल संकट से जूझना पड़ रहा है।

1688370636 picsay

इसी प्रकार शहर के साफ सफाई व्यवस्था भी पूरी तरह दोस्त हो चुकी है कचरे का ढेर दोपहर 2:00 बजे तक पड़े रहते हैं एवं अधिकांश नालियां चोक पड़ी रहती हैं। ज्ञापन में वार्ड क्रमांक 27 में पर्याप्त प्रेशर से नलों में पानी नहीं आता इसको लेकर भी पाइप लाइन का साइज बदलने की मांग की गई एवं वार्ड क्रमांक 30 में भी पेयजल सप्लाई को नर्मदा लाइन से जोड़ने की मांग रखी गई साथ ही बिगत लंबे समय से नगरी क्षेत्र की अधिकांश स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी हुई है उसे भी शीघ्र ही चालू कराने की मांग भी रखी गई साथ ही बड़ा मंदिर के पास पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष की दुकान के सामने सार्वजनिक रास्ते को पाइप लगाकर अवरुद्ध किया गया है उसे भी खुलवाने की मांग ज्ञापन में की गई है साथ ही यह भी चेतावनी दी गई है यदि शीघ्र ही उक्त समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो कांग्रेस जनहित में उग्र आंदोलन करेगी।

1679382684 picsay

धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल ,पूर्व विधायक डॉ आर के दोगने, पूर्व जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण पवार, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष केदार सिरोही, मोहन साईं, नेता प्रतिपक्ष अमर रोजलानी एनएसयूआई जिला अध्यक्ष योगेश चौहान, युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव अजय राजपूत ,वरिष्ठ पार्षद आहद खान, पार्षद मुकेश पाराशर ,अक्षय उपरीत, संजय दिशोरे, प्रीति धर्मेंद्र राजपूत, जेबुननिशा मुन्ना पटेल, शिवरती अनिल गीते, बबीता रमेश सोनकर, गोविंद व्यास, कु. मंजीत सिंह बघेल, रामअवतार गहलोत ,इलियास खान, कृष्णा विश्नोई,सचिन कुचबंदिया, सतीश राजपूत सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन एवं नागरिक मौजूद थे।

1679382489 picsay

Scroll to Top