पटवारियों ने किया विभागीय व्हाट्सएप ग्रुपों का बहिष्कार

पटवारियों ने किया विभागीय व्हाट्सएप ग्रुपों का बहिष्कार

IMG 20230821 WA0396

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल। म.प्र. पटवारी संघ के आव्हान पर आज प्रदेश में समस्त पटवारियों ने चरणबद्ध आंदोलन प्रारंभ कर दिया है, जिसके चलते सभी पटवारी शासकीय विभागीय व्हाट्सएप ग्रुप का बहिष्कार कर ग्रुप छोड़ चुके है । सभी तरह के ऑनलाइन होने वाले काम का बहिष्कार भी आज 21 अगस्त से करेंगे। 

IMG 20230821 WA0258


उक्त जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश पटवारी संघ के प्रांताध्यक्ष उपेन्द्र सिंह बाघेल एवं संवाद समिति अध्यक्ष राजीव जैन ने बताया कि इसके बाद अगले चरण में दिनांक 23 अगस्त से प्रदेश के पटवारी सामूहिक अवकाश पर चले जाएंगे। इसके बाद भी यदि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो फिर 28 अगस्त से कलम बंद हड़ताल होगी। उल्लेखनीय है कि संघ के सदस्य लंबे समय से वेतनमान ग्रेडपे २८००/- सहित, पदोन्नति, समयमान वेतनमान, भत्तों की चार सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।

Scroll to Top