विधायक संजय शाह ने निकाली कांवड़ यात्रा
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
टिमरनी । क्षेत्र प्रदेश देश की खुशहाली सुख समृद्धि की कामना के साथ विधायक कुंवर संजय शाह ने आज कावड़ यात्रा निकाली । नर्मदा के पावन तट गोंदागांव गंगेश्वरी से क्षेत्रवासियों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ विधायक संजय शाह ने सहपरिवार नर्मदा का पूजन अर्चन कर पवित्र जल लेकर टिमरनी के प्राचीन शंकर मंदिर पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पूजन किया ।इस दौरान सैकड़ों की संख्या में छोटे-बड़े वाहन कावड़ यात्रा में मौजूद रहे।विधायक शाह ने सभी का आभार माना एवं भक्तजनों को महा प्रसादी का वितरण किया।