पटवारियों की मांगों का निराकरण करने नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

पटवारियों की मांगों का निराकरण करने नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल। नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को पत्र लिखकर पटवारियों की मांगों का निराकरण करने की मांग की है । डॉ गोविंद सिंह ने पत्र लिखकर कहा कि पूरे प्रदेश के पटवारी संबर्ग अपनी जायज मांगो को लेकर विगत कई दिनों से हड़ताल पर हैं। पटवारियों के हड़ताल पर रहने से तहसीलों में आमजन एवं किसानों को अपने कार्यो को लेकर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कृपया आमजन एवं किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए पटवारी संवर्ग द्वारा दिये गये ज्ञापन में वर्णित मांगों पर गम्भीरता पूर्वक विचार कर निराकरण हेतु समुचित आदेश जारी करने का कष्ट करें।

IMG 20230901 104110

Scroll to Top