बजरंग दल सदैव हिंदुत्व रक्षा के लिए संघर्षरत है, देश और धर्म पर आने वाले संकटों से सामना करने में आगे रहता है : सुडेले

बजरंग दल सदैव हिंदुत्व रक्षा के लिए संघर्षरत है, देश और धर्म पर आने वाले संकटों से सामना करने में आगे रहता है : सुडेले 

विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल ने आज शहर में निकाली भव्य शौर्य यात्रा

IMG 20230910 WA0164


लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

हरदा। जैसा की हम सभी जानते है बजरंग दल सदैव हिंदुत्व रक्षा के लिए संघर्षरत है। देश और धर्म पर आने वाले संकटों से सामना करने में सर्व प्रथम उपस्थित रहता है उक्त बातें बजरंगदल के प्रान्त संयोजक सुशील सुडेले ने व्यक्त कि। श्री सुडेले ने कहा कि बजरंग दल ने बाबरी ढांचे को हटाना हो, रामसेतु को बचाना हो, गौ रक्षा करना हो, हिंदू बहन बेटियों को लव जिहाद के षड्यंत्र से बचाना हो या हिंदू नवयुवकों को संस्कारी बनाना हो आगे रहता है । इसी क्रम में बजरंग दल द्वारा संपूर्ण देश में शौर्य जागरण यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। 

IMG 20230910 WA0162

गौरतलब है की विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल द्वारा आज शहर में भव्य शौर्य यात्रा निकाली गई । जिसमें सभी प्रखंडों से हजारों की संख्या में कार्य कर्ता सम्मिलित हुए। ये शौर्य यात्रा छिपानेर रोड़ स्थित एक निजी होटल से शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुऐ वीर तेजाजी चौक पहुंची। जहां प्रान्त संयोजक सुशील सुडेले ने ओजस्वी वक्तव्य के द्वारा हिंदुत्व पर प्रकाश डाला । गोपाल सोनी ने सनातन धर्म के शौर्य के बारे में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया । इस धर्म सभा का उद्देश्य हिंदू युवाओं में धर्म एवम राष्ट्र के प्रति सोए हुए शौर्य भाव का जागरण करना रहा । मंच पर बजरंगदल के प्रान्त संयोजक सुशील सुडेले ,प्रांत सहमंत्री गोपाल सोनी सिख समाज से राजवीर ज्ञानी , संत गुलाब महाराज, मातृशक्ति से रेखा विश्नोई, कमला सोनी मंचासिन रहे।  प्रान्त धर्माचार्य प्रमुख दीपक सोनी  और ज़िला कार्यवाहक अध्यक्ष जगदीश विश्वकर्मा  ने सभी अतिथियों  का स्वागत शॉल श्रीफल से किया । अंत में आभार ज़िला मंत्री हरिदास झुरिया ने माना ।

1688370636 picsay

Scroll to Top