नटखट मूवी में हरदा की बेटी का उत्कृष्ट अभिनय

नटखट मूवी में हरदा की बेटी का उत्कृष्ट अभिनय

देश प्रदेश में बढाया जिले का गौरव

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा । होनहार बिरवान के होत चिकने पात वाली कहावत चरितार्थ करते हुए वंडर ग्रो स्कूल की कक्षा तीसरी की छात्रा अवनी अवस्थी ने फिल्म जगत में अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन कर देश प्रदेश में हरदा जिले का नाम रोशन किया है। नटखट मूवी में अवनी ने सुविख्यात मशहूर अभिनेत्री विद्या बालन के साथ काम कर अविस्मरणीय अनुकरणीय और उल्लेखनीय भूमिका अदा की है। अ्वनी ने साबित कर दिया कि जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है कमी है तो सिर्फ उन्हें भरपूर सुनहरा अवसर उपलब्ध कराने की। 

IMG 20210729 WA0051

अवनी का अभिनय दिव्य,भव्य ,अलौकिक और आकर्षक है। जो दर्शकों का मन मोह लेने के साथ साथ सोचने समझने और विचार करने के लिए मजबूर कर देता है। हरदा की बेटी ने मशहूर अभिनेत्री के साथ काम कर मुख्य किरदार की भूमिका निभाई जिससे जिले का गौरव और गरिमा बढी है। जिले में आवश्यकता है कि ऐसे ऐसी प्रतिभाओं की पहचान कर उन्हें सुनहरा अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में उल्लेखनीय कदम उठाया जाए ताकि छिपी प्रतिभाएं अपनी प्रतिभा को निखार कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करके देश प्रदेश में जिले का नाम जगजाहिर कर सकें।

Scroll to Top