जनसेवा मित्रों ने गांव में चौपाल लगाकर दी शासन की योजनाओं की जानकारी
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
टिमरनी । प्रदेश सरकार के द्वारा युवाओ के विकास के लिए मुख्यमंत्री युवा इंटरशिप योजना के अंतर्गत 87 युवक युवतियों को हरदा जिले में जन सेवा मित्र के रूप में पदस्थ किया गया है यह सभी सीएम फेलो आशुतोष नेमा के मार्गदर्शन में कार्य कर रहे है। आज गुरुवार को टिमरनी विकासखंड की ग्राम पंचायत निमाचा खुर्द, बरकला और नोशर में जनसेवा मित्र प्रवीण चौरसिया एवं निकिता मिश्रा और निधि मिश्रा के द्वारा महिला चौपाल लगाई गई इस दौरान जनसेवा मित्रों ने महिलाओं को प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजना जैसे मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना, पेशन योजना, आयुष्मान योजना,संबल योजना,प्रसूति सहायता योजना, इत्यादि योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आंगनबाड़ी वाली कार्यकर्ता मनोरमा पाटनकर,सुनीता खले , संगीता नायर,उमाबाई राठौर, रमा डोंगरे के द्धारा सहयोग किया गया।