राजनीति के जरिए समाज सेवा करने रमेश मर्सकोले ने छोड़ी नौकरी लिया वीआरएस

राजनीति के जरिए समाज सेवा करने रमेश मर्सकोले ने छोड़ी नौकरी लिया वीआरएस

लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

IMG 20230914 WA0124


टिमरनी । कृषि उपज मंडी में मुख्य लिपिक के पद पर रहे रमेश मर्सकोले ने लिया समय पूर्व वीआरएस। विदाई समारोह कार्यक्रम के दौरान मंडी कर्मचारियों अधिकारियों व्यापारियों हम्मालों एवं सामाजिक बंधुओ ने उनका स्वागत किया भाव भीनी विदाई दी ।ज्ञात हो की रमेश मर्सकोले आदिवासी संगठन से जुड़े हुए हैं साथ ही राजनीति के जरिए समाज की सेवा करने के उद्देश्य से उन्होंने अपने सेवाकाल के पूर्व ही सेवानिवृत्ति ली है।

IMG 20230913 WA0150

Scroll to Top