निर्माण कार्यों में वित्तीय अनियमितता करने वाले सरपंच, सचिव को जारी हुआ नोटिस…

निर्माण कार्यों में वित्तीय अनियमितता करने वाले सरपंच, सचिव को जारी हुआ नोटिस…

AVvXsEhq94gQW63aO0LYrrEkHaXfnbZHugPXofWzlhJLHY 27doZpwe3mkMBhqbFSzkA883mgsXCfpwU2S2k3iuE9SqIXzEXY6uA6FgSlM8kO9 y21WVV5Vz56eGxIZ dEUys8k6kEBCyhXL7n4K jmq4BCGgCTuQMhVGijNzdzAiDoNEzD YvjoHQBlEQ=w400 h238


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा / निर्माण कार्यों में वित्तीय अनियमितता के संबंध में प्राप्त शिकायत पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राम कुमार शर्मा ने ग्राम पंचायत धनकार के प्रधान कृपाराम नरसिंह, तत्कालीन सचिव प्रभाकर राव, श्रीमती भावना पस्टारिया एवं राजेंद्र करोड़े को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। श्री शर्मा ने बताया कि निर्माण कार्यों पर वित्तीय अनियमितता के संबंध में प्राप्त शिकायत की जांच के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खिरकिया को निर्देशित किया गया था। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खिरकिया द्वारा प्रकरण में प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन अनुसार ग्राम पंचायत धनकार में वित्तीय अनियमितता परिलक्षित हुई है।

Scroll to Top